जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मिलेगी वाईफाई सेवा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया शुभारंभ

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल की वाईफाई सेवा का शुभारंभ किया। आज वह देहरादून पहुंचे और वाईफाई सेवा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बहुत प्यारा प्रदेश है।


 

पर्यटकों की सुविधाओं के लिए ऐसी व्यवस्थाएं जरूरी है। मौके पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत, रेखा आर्य, बीएसएनएल के महाप्रबंधक सतीश शर्मा और एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आज से शुरू होगी आयकर वादों की सुनवाई 
आयकर से जुड़े वादों पर आज से देहरादून में ही सुनवाई शुरू हो रही है। इसके लिए इनकम टैक्स अपीलेंट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) ने दून में सर्किट बेंच स्थापित की है, जिसका शुभारंभ केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद करेंगे।

आईटीएटी के प्रेसीडेंट जस्टिस पीपी भट्ट और वाइस प्रेसीडेंट जीएस पन्नू ने सर्किट बेंच की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सर्किट बेंच में आज शुभारंभ होने के साथ ही पांच अपीलों पर सुनवाई की जाएगी। 50 लाख से कम के वादों की सुनवाई सिंगल बेंच और इससे ऊपर के वादों की सुनवाई डबल बेंच करेगी।

सर्किट बेंच का ऑफिस जोगीवाला स्थित बद्रीपुर रोड में उत्तराखंड शुगर के परिसर में खोला गया है। उत्तराखंड से जुड़ी करीब 900 अपील के सभी दस्तावेज दिल्ली से इसी ऑफिस में मंगा लिए गए हैं। अभी तक प्रदेशभर से आयकर वादों की सुनवाई दिल्ली में होती थी। इसके लिए करदाताओं के अधिवक्ता/सीए को अब दिल्ली के चक्कर काटने पड़ते थे।